पटना, 19 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश के सभी मंदिरों और उसके आसपास सफाई अभियान चलाने के आग्रह के बाद बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज मंदिर में सफाई की।
श्री चौधरी आज पटना के कदमकुआं स्थित श्री महामृत्युंजय मंदिर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मंदिर की साफ-सफाई की। उन्होंने हाथों में झाड़ू लेकर मंदिर को साफ किया।
भाजपा अध्यक्ष ने इसके बाद वाइपर की सहायता से मंदिर परिसर को पानी से धोया।
मौके पर उन्होंने सभी को इस अभियान से जुड़ने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर को लेकर पूरा देश राममय हो गया है, यह अद्भुत है।
उन्होंने कहा कि 14 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इस मौके पर कुम्हरार से भाजपा विधायक अरुण सिन्हा, प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, भाजपा के मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु, जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार, वार्ड43 की काउंसलर रजनी सिन्हा, मनोज कुमार, राजनधारी शर्मा, नितिन कुमार सहित कई लोगों ने मंदिर की सफाई में हाथ बंटाया।