*भाजपा ने जिला प्रशासन से 24 जनवरी को मिलर हाई स्कूल में दंडाधिकारी, पुलिसकर्मी तैनाती की रखी मांग*
पटना, 19 जनवरी । बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज साफ कर दिया कि 24 जनवरी को भाजपा मिलर हाई स्कूल मैदान में ही पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह का आयोजन करेगी।
इधर, भाजपा ने आज पटना जिलाधिकारी को एक पत्र देकर 24 जनवरी को अपने स्तर से पुलिस बल तथा दंडाधिकारी की तैनाती की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी, बिहार प्रदेश द्वारा दिनांक 24 जनवरी, 2024 को कार्यकम हेतु मिलर हाई स्कूल मैदान का आरक्षण कराया गया था।
उस दिन मिलर हाई स्कूल प्रांगण भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के नाम से आरक्षित स्थल पर कार्यक्रम सफल हो सके, इसके लिए अपने स्तर से पुलिस बल तथा मजिस्ट्रेट की तैनाती की समुचित व्यवस्था की जाए।
भाजपा अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि 24 जनवरी को भाजपा के लिए यह मैदान आरक्षित कराया गया था, जिसके लिए शुल्क भी अदा कर दिया गया है।
अब यही मैदान 23 जनवरी के लिए जदयू को आरक्षित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि जदयू इस प्रांगण में अपने कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि जदयू के नेताओं द्वारा इसके लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है।
श्री चौधरी ने हालांकि साफ लहजे में कहा कि भाजपा 24 जनवरी को मिलर हाई स्कूल के मैदान में ही कर्पूरी जयंती का आयोजन करेगी।