नीतीश जी के लिए नया चश्मा मंगाना पड़ेगा, जिससे उन्हें प्रदेश का अपराध दिखे : सम्राट
पत्रकार की हत्या पर आक्रोशित सम्राट ने कहा, बिहार में गुंडाराज स्थापित हो गया
पटना, 18 अगस्त। बिहार के अररिया के रानीगंज में दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार की हत्या से यहां के कानून व्यवस्था को समझा जा सकता है।
बिहार में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए जोरदार तंज कसा।
उन्होंने कहा कि बिहार में थानेदार और पत्रकार मारे जा रहे है और मुख्यमंत्री को यहां का अपराध दिखाई ही नहीं दे रहा। उन्होंने बताया कि मृतक विमल कुमार यादव अपने छोटे भाई सरपंच की हत्या में गवाह भी थे, जिसे पुलिस सुरक्षा देने में विफल रही।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आराम से मुंबई और दिल्ली घूम रहे हैं और उन्हें बिहार में अपराध दिखता ही नहीं है। उन्होंने कहा एक चश्मा नीतीश कुमार को देना होगा, जिससे उन्हे बिहार का अपराध दिखे।
उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस वाले मारे जा रहे हैं, पत्रकार की हत्या हो रही है, गौ तस्कर जागृत हो गए हैं, बालू माफिया और शराब माफिया बेखौफ हो गए है तथा राज्य में गुंडों का राज स्थापित हो गया है। ऐसी स्थिति में नीतीश जी के लिए बाहर से चश्मा मंगाना पड़ेगा, जिससे वे यहां कानून व्यवस्था की स्थिति को देख सके।
उन्होंने कहा कि आज वास्तविकता है कि नीतीश कुमार देशाटन पर हैं और अपराधी, माफिया बेखौफ हैं। समस्तीपुर में कुछ ही दिन पहले दारोगा नंद किशोर यादव के पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी, लेकिन तुष्टिकरण के कारण अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।