पटना/21 जुलाई 2023
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के विरोध में आज आप के प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आप की पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्ष उमा दुफ्तुआर ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए, उमा दुफ्तुआर ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना की कड़ी निंदा की है और इसे ‘पूरी तरह से अमानवीय’ बताया है।
उन्होंने कहा कि पिछले करीब 78 दिनों से मणिपुर जल रहा है I महिलाओं के साथ बालात्कार हो रहा है एवं उन्हें निर्वस्त्र कर उनका परेड करवाया जा रहा है लेकिन हमारे प्रधान मंत्री चुप हैं।
हालांकि इस बीच उन्होंने दो बार विदेश का भी दौरा किया, अनेक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, कर्नाटक में चुनाव प्रचार भी किया, नई संसद का उद्घाटन किया तथा विपक्ष के ख़िलाफ़ अपने संगठन को मज़बूत करने के लिए पुराने सहयोगी जुटाए परंतु न तो इस मुद्दे पर कोई कड़ी कार्रवाई की और न ही मणिपुर का दौरा किया।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया कि मणिपुर हिंसा से पीड़ितों के लिए आप बिहार की ओर से नगद पैसा, कपड़ा एवं खाद्य समाग्री को रेलवे के माध्यम से भेजने की व्यवस्था की जायेगी एवं आगामी रविवार को शाम चार बजे बुद्ध पार्क के पास एक विरोध प्रदर्शन भी किया जायेगा।
बैठक का संचालन डोर्थी फेरणांडिस ने किया I इस अवसर पर दिलीप पटेल, प्रमिला देवी, मुकुंद सिंह, हीरा सिंह बग्गा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें।
इस बात की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।