-जगाछा के बैलेट पेपर मामले में हाईकोर्ट में पेश हुए बीडीओ
कोलकाता : बैलेट पेपर (मतपत्र) मामले में शुक्रवार को बाली के जगाछा के बीडीओ कलकत्ता हाईकोर्ट में हाजिर हुए। हाईकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा के निर्देश के मुताबिक बीडीओ ने सड़क पर फेंके गए बैलेट पेपर के मामले में रिपोर्ट पेश की। सीसीटीवी के साथ बाकी वीडियो फुटेज भी कोर्ट में दाखिल किया गया।
मालूम हो कि पिछले 11 जुलाई को पंचायत चुनाव के मतगणना के दिन बाली-जगाछा ब्लाक के दुर्गापुर पल्लीमंगल विद्यामंदिर के मतगणना केंद्र से मतपत्र चोरी हो गए थे। इस घटना को लेकर बीडीओ ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसे लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में केस दायर किया गया था। मामले को देखते हुए, अदालत ने गुरुवार को बीडीओ को निर्देश दिया कि वह शुक्रवार को अदालत में तथ्य पेश करें और यह भी बताएं कि मतगणना के दिन वास्तव में क्या हुआ था। इसी के तहत इस दिन बीडीओ ने कोर्ट में उपस्थित होकर रिपोर्ट सौंपी।
जस्टिस अमृता सिन्हा ने बीडीओ से जानना चाहा कि बैलेट पेपर कैसे बाहर निकला। जवाब में बीडीओ ने कहा- गिनती के दौरान मतपत्र चोरी हो गया था, वह मतपत्र बाहर आ गया। मैंने एफआईआर दर्ज कराई, चुनाव आयोग को भी जानकारी दी। जस्टिस सिन्हा ने पूछा कि क्या आयोग ने इस मामले पर कोई कार्रवाई की है।
अदालत में इस दिन राज्य चुनाव आयोग के वकील ने कहा कि आयोग ने 696 बूथों पर दोबारा चुनाव कराया है क्योंकि विभिन्न अनियमितताएं पाई गई हैं। अन्य 6,000 बूथों के बारे में शिकायत की गई थी। आयोग (पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग) उन पर गौर कर रहा है। मुख्य न्यायाधीश की अदालत में एक अलग मामला चल रहा है। पूछताछ के बाद कोर्ट ने निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र की सीसीटीवी फुटेज कलकत्ता हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास जमा करानी होगी। साथ ही आयोग शपथ पत्र प्रस्तुत करेगा। मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी।