-शिकायतों पर सुनवाई न होने तक अंतिम नतीजा नहीं जारी करने का निर्देश
कोलकाता : पंचायत चुनाव के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्से में राजनीतिक हिंसा के शिकार लोगों के पास खड़े होने के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन में पीस रूम खोला था। इसमें फोन के माध्यम से लोगों को अपनी शिकायत दर्ज करने का मौका दिया गया था। अब राज्यपाल ने पीस रूम में जमा हुई शिकायतों को कलकत्ता हाईकोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। राज्यपाल ने निर्देश में कहा-इन शिकायतों पर सुनवाई न होने तक राज्य चुनाव आयोग मतदान का अंतिम नतीजा प्रकाशित नहीं कर सकता है।
राजभवन के सूत्रों के मुताबिक पीस रूम में पंचायत चुनाव के नतीजों की घोषणा के दिन तक करीब 7500 शिकायत जमा की गई हैं। ये सभी शिकायतें आयोग व मुख्य सचिव को भेज दी गई हैं। अब राज्यपाल ने सभी शिकायतों को हाईकोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।
इधर, राज्यपाल के निर्देश के प्रसंग में राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने कहा-राज्यपाल द्वारा भेजी गई सभी शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। ये कौन बताएगा? उनके पास कोई स्पष्ट निर्देश नहीं थे।
मालूम हो कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने 17 जून को राजभवन में पीस रूम का उद्घाटन किया। राजभवन ने बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव में राजनीतिक हिंसा के पीड़ित इस शांति कक्ष में फोन कर अपनी शिकायतें बता सकते हैं। उसके बाद दैनिक पीस रूम में सैकड़ों शिकायतें दर्ज की गईं। राज्यपाल ने प्रभावित लोगों की सभी शिकायतें राज्य प्रशासन को भेज दी हैं। अब उस शिकायत का फैसला अदालत में होगा।