पटना । पार्टी मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जलसंसाधन मंत्री सजंय झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने तमाम जिलों से आए आमलोगों की शिकायतों को सुनकर सम्बंधित अधिकारी को निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश दिया।
इस दौरान जलसंसाधन मंत्री संजय झा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जीतन राम मांझी अब कही भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। उनके हावभाव से मालूम पड़ता है कि वो पहले से भाजपा के सम्पर्क में थे। आगे उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरव का विषय है कि आज दशरथ मांझी के परिजनों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। देश-दुनिया इस बात का गवाह है कि पर्वत पुरूष दशरथ मांझी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कितना अधिक सम्मान दिया।
पत्रकारों द्वारा दरभंगा एम्स से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए मंत्री संजय झा ने कहा कि दरभंगा एम्स के प्रति केंद्र सरकार की नीयत ठीक नहीं लगती है। तकनीकी रूप से दुनिया इतनी विकसित हो चुकी है कि समुंदर के अंदर पूरा शहर बस रहा है मगर केंद्र की सरकार को ज़मीन की गहराई से आपत्ति है। आगे उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा आवंटित ज़मीन की जांच पड़ताल के लिए जब केंद्रीय टीम बिहार आई थी तब उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी परन्तु दिल्ली जाते उन्होंने जमीन को अयोग्य करार दे दिया।
किसी भी पार्टी में जाने के लिए स्वतंत्र हैं जीतनराम मांझी-संजय झा
Leave a comment
Leave a comment